कन्नौज में दबंगई: लाइब्रेरी में घुसकर संचालक और छात्रों के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने श्री ओम लाइब्रेरी में घुसकर संचालक और छात्रों के साथ मारपीट की। CCTV में कैद घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 August 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दबंगों की गुंडई का एक और मामला सामने आया है। जहां तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जटियापुर रोड पर स्थित श्री ओम लाइब्रेरी में कुछ दबंग युवक घुस आए और वहां मौजूद संचालक के साथ जमकर मारपीट की। बता दें कि इस दौरान लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को भी नहीं बख्शा गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।

CCTV में कैद हुई घटना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाइब्रेरी में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक लाइब्रेरी में आते ही हंगामा करने लगते हैं और संचालक को पीटने लगते हैं। बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाले छात्रों को भी धक्का देकर बाहर कर दिया गया।

संचालक ने दी शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
लाइब्रेरी संचालक ने घटना के बाद तिर्वा कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पीड़ित का कहना है कि दबंग आए दिन लाइब्रेरी में आकर बदसलूकी करते हैं और माहौल खराब करते हैं।

छात्रों में डर का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की इस घटना से लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले छात्र सहमे हुए हैं। कई छात्रों ने कहा कि अब वे यहां पढ़ने आने से डर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पढ़ाई का माहौल सुरक्षित रहे।

पुलिस का बयान
मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट का अन्य मामला
मारपीट का एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव रिठावली में भी देखने को मिला, जहां एक महिला को सरेआम गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी लात-घूंसों से महिला की बर्बरता से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर हर कोई दंग रह गया।

गांव रिठावली में महिला की बर्बर पिटाई का मामला
महिला ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद भी स्थानीय पुलिस में तहरीर दी गई, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने बताया कि वह न्याय के लिए एसएसपी के पास पहुंची है और कार्रवाई की मांग कर रही है। इस घटना को लेकर इलाके में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का सवाल है कि जब सब कुछ कैमरे में कैद हो चुका है, तो फिर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

Location :