

झांसी में पूर्व प्रधान संजय पटेल ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव के टुकड़े कर नदी और कुएं में फेंक दिए। आरोपी तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस खबर में पूरी घटना की विस्तृत जानकारी और पुलिस की कार्रवाई का ब्यौरा शामिल है।
रचना यादव (File Photo)
Jhansi: झांसी जिले के टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में एक हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी है। इस हत्याकांड में पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके साथी ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना यादव की हत्या कर शव को 7 टुकड़ों में काटकर नदी और कुएं में फेंक दिया। घटना का खुलासा चार दिन बाद तब हुआ, जब पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कैसे शुरू हुआ मामला
13 अगस्त को टोडीफतेहपुर के किशोरपुरा गांव में रहने वाले किसान विनोद पटेल ने अपने खेत में बने कुएं से तेज बदबू आने पर वह पानी में दो बोरियों को तैरते देखा। उसने तुरंत पुलिस और गांव वालों को सूचित किया। जब बोरियों को बाहर निकाला गया तो उनमें से एक में महिला का गर्दन से लेकर कमर तक का हिस्सा था, जबकि दूसरी में कमर से लेकर जांघ तक का हिस्सा था। महिला के हाथ-पैर और सिर नहीं थे। पुलिस ने कुएं को खाली करवाया और शव के कुछ टुकड़ों को बरामद किया।
कैसे हुआ खुलासा
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शव रचना यादव का हो सकता है, जो टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के मैलवारा गांव की निवासी थी और 2 बच्चों की मां थी। फिर 4 दिन बाद 18 अगस्त को जब पुलिस ने शव की जांच की तो वे रचना यादव की पहचान में सफल हुए। रचना का भाई मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के मलवारा गांव में था, जहां उसकी बहन की हत्या की पुष्टि हुई।
इस चीज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने यह भी जानकारी प्राप्त की कि रचना यादव की हत्या टोडीफतेहपुर के महेवा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल ने की है। आरोपी संजय ने हत्या के बाद फोन पर अपने साथी को कहा, "तेरी बहन को मार डाला है।" पुलिस की टीमों ने संजय पटेल, उसके भतीजे संदीप पटेल और एक अन्य आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरे पति के चक्कर में हुई मौत का शिकार
रचना यादव का अपने पति शिवराज यादव से मनमुटाव हो चुका था। उसकी पहली शादी टीकमगढ़ में हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया। दूसरी शादी उसने टोड़ीफतेहपुर के महेवा गांव में की, लेकिन 2023 में उसके पति शिवराज की मौत हो गई। रचना अपने प्रेमी संजय पटेल से शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
इसलिए कर दिया मर्डर
संजय पटेल ने रचना को शादी करने से इनकार करने पर उसकी हत्या की योजना बनाई। 9 अगस्त को संजय, संदीप और प्रदीप उसे कार में घुमाने के बहाने लेकर गए। जब रचना ने शादी का जिद किया तो संजय ने कार में ही उसका गला घोंट दिया। इसके बाद तीनों ने शव को काटकर 7 टुकड़ों में बदल दिया।
शव के टुकड़े और फेंकने का तरीका
संजय, संदीप और प्रदीप ने शव के 7 टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। तीन बोरियों में शव के टुकड़े कुएं में फेंके गए। जबकि अन्य टुकड़े लखेरी नदी में 7 किलोमीटर दूर फेंक दिए गए। शव का सिर, पैर और अन्य भाग पुलिस ने बाद में बरामद किए। पुलिस ने संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप को जेल भेज दिया है। अभी भी एक आरोपी प्रदीप फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस की जांच जारी है।