

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस मामले की जांच में जुटी(सोर्स-इंटरनेट)
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में लूट का वारदात सामने आया है। पूरा मामला आजाद चौक का है। जहां बदमाशों ने बुजुर्गों को को अपना शिकरा बनाया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुजुर्ग का जेवरात से भरा थैला फरार होने की वजह से बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
झांसी में बुजुर्ग के साथ लुट-पाट को अंजाम दिया गया था। इस लूट में आरोपियों ने बुजुर्ग का जेवरात से भरा थैला लूट कर फरार हो गए थे। ये मामला 18 मई का है। बुजुर्ग ने पुलिस थाने में इस लूट की वारदात के बारे में सूचना दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु किया।
पुलिस ने इस मामले की गहनता से छानबीन की। इसेक बाद जांच पड़ताल के दौरान आरोपी को सूचना मिला थैला चोरी करने वाले बदमाश ग्राम बिरारा में रेलवे लाइन के किनारो स्थित पहाड़ी पर लबटे गए समान का बटवारा किया जा रहा था। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर आोरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु किया। सदर कोतवाली पुलिस ने एसओजी एवं सर्वेलन्स चीम के साथ मिलकर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली भी मारा, ताकि आोरोपी को पकड़ा जा सके।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का देशी तंमचा, जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस के अलावा बुजुर्ग के थैले में रखे सारे जेवरात बरामद कर लिए है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में चार टीमें गठित की गई, ताकि आरोपी को पकड़ा जा सका ।
इस मामले में चार टीमों का गठन किया गया था। जिसमें से एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेशचन्दर् मिश्र, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल तिवारी मय टीम ,सर्वेलन्स प्रभारी अरूण पंवार मय टीम, गोविन्दसागर बांध चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा