Jaunpur News: बकाया टैक्स पर नगर पालिका सख्त, भुगतान न करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

जौनपुर नगर पालिका बकाया टैक्स का भुगतान न करने वालों पर सख्त हैं, 71 बकायेदारों को वसूली नोटिस जारी कर दिया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 June 2025, 12:01 PM IST
google-preferred

जौनपुर: नगर पालिका परिषद जौनपुर में कर वसूली को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीते वित्तीय वर्ष में कुल 40,457 उपभोक्ताओं में से 12,078 उपभोक्ताओं ने भवन कर व अन्य करों का भुगतान नहीं किया, जिससे नगर पालिका को करीब 75 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार के अनुसार, नगर पालिका ने 50 हजार रुपये से अधिक कर बकाया रखने वाले 71 बड़े बकायेदारों को वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी कर दिया है। ये सभी बकायेदार ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से कोई टैक्स भुगतान नहीं किया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर टैक्स जमा नहीं किया गया, तो संबंधित बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कर वसूली में लापरवाही से बढ़ा घाटा

नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि कर वसूली में उपभोक्ताओं की लापरवाही और जागरूकता की कमी के कारण पालिका को सालाना करोड़ों रुपये का घाटा झेलना पड़ रहा है। भवन कर, जल कर और अन्य संपत्ति कर समय से न आने के कारण नगर पालिका की विकास योजनाओं पर असर पड़ रहा है। अधिशासी अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अब इस दिशा में सख्ती बरती जाएगी और प्रत्येक बकायेदार को नोटिस भेजा जाएगा।

Action on non-payment of outstanding tax in Jaunpur

बकायेदारों को वसूली नोटिस जारी (प्रतीकात्मक छवि)

छोटे और मध्यम बकायेदारों पर भी होगी कार्रवाई

अभी तक केवल बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन अधिशासी अधिकारी ने बताया कि एक वर्ष से अधिक समय से कर न चुकाने वाले सभी उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें भी वसूली नोटिस भेजे जाएंगे और कर जमा न करने की स्थिति में उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपभोक्ताओं को मिलेगा भुगतान का मौका

अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने यह भी बताया कि करदाताओं को भुगतान के लिए एक निश्चित समय सीमा दी जाएगी। यदि वे इस अवधि में बकाया राशि जमा कर देते हैं, तो उन्हें किसी प्रकार की अतिरिक्त कार्रवाई से राहत मिल सकती है।

नगरपालिका को राजस्व से होती है योजनाओं की पूर्ति

नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार, भवन कर, जल कर व अन्य करों से प्राप्त राजस्व से नगर की सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मत, जलापूर्ति, नालियों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जाती है। ऐसे में यदि कर समय से नहीं मिलेगा तो नगर की विकास योजनाएं प्रभावित होंगी।

जौनपुर नगर पालिका प्रशासन अब कर वसूली को लेकर सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। 10 साल से टैक्स न देने वाले बड़े बकायेदारों पर पहले ही कार्रवाई शुरू हो चुकी है, और अब छोटे व मध्यम बकायेदार भी इसके दायरे में आ सकते हैं।

Location : 

Published :