Jaunpur Crime: दिव्यांग मजदूर की संदिग्ध मौत, पिता का आरोप- बहू ने की बेटे की हत्या, जानिए रिपोर्ट में क्या?

जौनपुर के गनेशपुर गांव में एक दिव्यांग मजदूर का शव फंदे से लटका मिला। मृतक के पिता ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 22 August 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

Jaunpur: जनपद के गनेशपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक दिव्यांग मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की से गमछे के सहारे लटका मिला। मृतक की पहचान 42 वर्षीय शिवकुमार के रूप में हुई है, जो एक हाथ से दिव्यांग था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के पिता ने अपनी बहू पर हत्या का आरोप लगाया है।

पत्नी ने शव देखकर मचाया शोर, गांव में मचा हड़कंप

शिवकुमार रोज की तरह सुबह मजदूरी करके घर लौटा था। दोपहर करीब 3 बजे उसकी पत्नी गीता घर के अंदर गई तो उसने देखा कि पति का शव खिड़की पर गमछे के सहारे लटक रहा है। यह दृश्य देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

Crime in Jaunpur: मां बनी हैवान! दूसरे पति के साथ मिलकर मासूम बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पिता का आरोप: बहू ने की बेटे की हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोपीगंज थाने की पुलिस, एसआई जितेंद्र सिंह और अजय कुमार तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामराज ने बहू गीता पर अपने बेटे की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी।

Jaunpur News

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

पुलिस को मिला संदेहास्पद व्यवहार

एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मृतक की पत्नी स्वयं शव को फंदे से उतारकर घर के बाहर रख रही थी। यह परिस्थिति पुलिस को संदिग्ध लगी और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Jaunpur News: जनार्दन सिंह हत्याकांड में आया बड़ा फैसला, भाजपा नेता विजय विद्यार्थी समेत दो को उम्रकैद

छह मासूम बच्चों का टूटा सहारा

मृतक शिवकुमार अपने पीछे छह छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। इनमें चार बेटे आयुष (10), अंश (9), अंकित (8), अंकुश (4) और दो बेटियां अंशू (10) व परी (2) शामिल हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

आगे की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पत्नी गीता के खिलाफ हत्या की आशंका में मामला दर्ज किया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location :