

जौनपुर के गनेशपुर गांव में एक दिव्यांग मजदूर का शव फंदे से लटका मिला। मृतक के पिता ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Jaunpur: जनपद के गनेशपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक दिव्यांग मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की से गमछे के सहारे लटका मिला। मृतक की पहचान 42 वर्षीय शिवकुमार के रूप में हुई है, जो एक हाथ से दिव्यांग था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के पिता ने अपनी बहू पर हत्या का आरोप लगाया है।
शिवकुमार रोज की तरह सुबह मजदूरी करके घर लौटा था। दोपहर करीब 3 बजे उसकी पत्नी गीता घर के अंदर गई तो उसने देखा कि पति का शव खिड़की पर गमछे के सहारे लटक रहा है। यह दृश्य देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
Crime in Jaunpur: मां बनी हैवान! दूसरे पति के साथ मिलकर मासूम बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोपीगंज थाने की पुलिस, एसआई जितेंद्र सिंह और अजय कुमार तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामराज ने बहू गीता पर अपने बेटे की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मृतक की पत्नी स्वयं शव को फंदे से उतारकर घर के बाहर रख रही थी। यह परिस्थिति पुलिस को संदिग्ध लगी और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक शिवकुमार अपने पीछे छह छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। इनमें चार बेटे आयुष (10), अंश (9), अंकित (8), अंकुश (4) और दो बेटियां अंशू (10) व परी (2) शामिल हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पत्नी गीता के खिलाफ हत्या की आशंका में मामला दर्ज किया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।