

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
विश्व दिव्यांग दिवस
जालौन: विश्व दिव्यांग दिवस प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, उरई ने निदेशालय के पत्र दिनांक 24 मई 2025 के आधार पर जानकारी दी है कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों को सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं। इन पुरस्कारों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को विभाग द्वारा भारत सरकार को भी प्रेषित किया जाएगा, जिसके लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है।
विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
बता दें कि राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के तहत विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता, सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांगजन के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांगजन के जीवन सुधार हेतु सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, बाधामुक्त वातावरण सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क और बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस, सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी और दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं। इन श्रेणियों के माध्यम से समाज में दिव्यांगजनों के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया जाएगा।
किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकेंगे आवेदन पत्र
जानकारी के अनुसार, आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत राज अधिकारी भवन, उरई से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए इच्छुक आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र की दो प्रतियां 15 जुलाई तक जमा करानी होंगी। यह अवसर उन व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए है जो दिव्यांगजन सशक्तीकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
क्या है अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस?
हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति समाज के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। वर्ष 1992 से विश्वभर में इस दिवस को मनाया जा रहा है। यह दिवस दिव्यांगों और उनके परिजनों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ उनके प्रति करुणा, आत्मसम्मान और बेहतर जीवन के लिए समर्थन व सहयोग को बढ़ावा देता है।