Jalaun News: गिधौसा में नमामि गंगे की टंकी से स्टार्टर चोरी, पेयजल को तलसे ग्रामीण

कोंच विकास खंड के ग्राम गिधौसा में नमामि गंगे योजना के तहत बनी पानी की टंकी से स्टार्टर चोरी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 June 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन अंतर्गत कोंच विकास खंड के ग्राम गिधौसा में नमामि गंगे योजना के तहत बनी पानी की टंकी से स्टार्टर चोरी होने के कारण ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के बाद गांव में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है, जिसके चलते ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भीषण गर्मी के इस मौसम में पानी की कमी ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नमामि गंगे योजना के अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

स्टार्टर के बिना फैली पेयजल की समस्या

वहीं ग्राम गिधौसा के प्रधान जयदीप सिंह ने बताया कि गांव के पडवारी मौजा में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पानी की टंकी स्थापित की गई थी। इस टंकी के माध्यम से पूरे गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। टंकी में लगी मोटर का स्टार्टर तीन दिन पहले अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। स्टार्टर के बिना मोटर शुरू नहीं हो पा रही, जिसके कारण टंकी से पानी की सप्लाई बंद हो गई है। इस गंभीर समस्या के बावजूद, नमामि गंगे योजना के जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।

तीन दिन बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

ग्रामीणों सुधीर, लाल सिंह, संतराम और अन्य ने बताया कि पानी की कमी के कारण गांव में रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। लोग पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटक रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में पानी की कमी ने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान किया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टार्टर चोरी की घटना की जानकारी नमामि गंगे के ऑपरेटर के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (जेई) को तुरंत दे दी गई थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम प्रधान जयदीप ने कहा कि इसकी सूचना विभाग को तीन दिन पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई समस्या का निदान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने मांग की है कि टंकी की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए जाएं और चोरी गए स्टार्टर की जगह जल्द से जल्द नया स्टार्टर लगाया जाए। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Location : 

Published :