कभी जीवन देती थी ये टंकी, अब बन गई ग्रामीणों के लिए मुसीबत, देहरादून के इस गांव में 18 दिन से नहीं आया पानी
उत्तराखंड के सीमांत गांव में पिछले 18 दिनों से पानी का संकट गहरा गया है। 45 साल पुरानी पानी की टंकी जर्जर हो गई है, जिससे रिसाव हो रहा है और बोरवेल भी खराब है। जल संस्थान की लापरवाही ने गांववासियों के जीवन को कठिन बना दिया है।