

प्रधान संगठन ने जालौन के डकोर विकास खंड में हुए कथित फर्जी भुगतान के मामले को लेकर भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्राम प्रधान संगठन ने सौंपा ज्ञापन
जालौन: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने जालौन जिले के डकोर विकास खंड में हुए कथित फर्जी भुगतान के मामले को लेकर भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार राजपूत के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक के आवास पर पहुंचा और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, संगठन ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि डकोर विकास खंड के ग्राम प्रधानों द्वारा शासनादेश के अनुरूप 13 अगस्त 2023 को अमृत वाटिका और प्राइमरी विद्यालयों में सिलापट निर्माण कार्य करवाया गया था। लेकिन इस कार्य का भुगतान तत्कालीन वीडियो डकोर, तत्कालीन टीए, जेई और तत्कालीन सचिव द्वारा फर्जी तरीके से कर लिया गया, जिससे ग्राम प्रधानों को ठगा गया।
संगठन ने शिकायत में क्या कहा?
वहीं संगठन ने अपनी शिकायत में कहा कि संबंधित अधिकारियों ने न केवल ग्राम प्रधानों के साथ धोखाधड़ी की, बल्कि सरकारी धन का भी दुरुपयोग किया। इस मामले में ग्राम प्रधानों ने बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले की गहन जांच हो और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संगठन ने यह भी बताया कि इस तरह की अनियमितताओं के कारण ग्राम स्तर पर विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्राम प्रधानों का मनोबल भी टूट रहा है।
विधायक ने संगठन को दिया आश्वासन
ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्राम प्रधान संगठन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संगठन को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायतों का विकास उनकी प्राथमिकता है और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संगठन को भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे और जल्द ही उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। बता दें कि ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्राम प्रधान संगठन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संगठन को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।