

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गोरखपुर रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर जाने वालों के लिए बुरी खबर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गोरखपुर रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन का निर्माण करने जा रहा है, जिसके चलते इस रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। करनैलगंज, सरयू, जरवल रोड और घाघराघाट स्टेशनों पर यह निर्माण कार्य किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, इस निर्माण कार्य के चलते 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों को बदले गए रूट से चलाया जाएगा। कुल 20 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त की जाएंगी और 53 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
भारतीय रेलवे ने आज 25 फरवरी 2023 को रद्द की
अयोध्या होकर संचालित होंगी ये ट्रेनें:
12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस (22 जून से 1 जुलाई),
12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (23 और 30 जून),
12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस (27 जून),
22534 यशवंतपुर-गोरखपुर (2 जुलाई),
15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (25, 27, 30 जून),
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (25, 29 जून, 2 जुलाई),
और अन्य कई ट्रेनें अयोध्या होकर चलेंगी।
इस दौरान यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशनों से जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके। बता दें कि, इस खबर से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। वही अब देखने वाली बात यह है कि जिन रूटों को बंद किया गया है, वे सभी रूट कब तक फिर से शुरू किए जाएंगें। यात्रियों को कब तक इंतजार करने पड़ेगा।