

उत्तर प्रदेश के अभिषेक गौतम ने देश के 559 शहीदों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें अपने शरीर पर टैटू के रूप में गुदवाकर उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी है। यह कदम हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है। जिसमें देश के लिए जुनून और समर्पण की सच्ची भावना दिखाई देती है।
अभिषेक गौतम
Hapur News: देश की मिट्टी और उन पर शहीद होने वाले जवानों के प्रति अपने जज़्बे और सम्मान को अनोखे अंदाज़ में दर्शाते हुए एक युवक ने जो किया, वह हर भारतीय को गर्व से भर देता है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाले अभिषेक गौतम नाम के इस युवक ने अपने शरीर पर 559 शहीदों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें टैटू के रूप में गुदवाकर उन्हें एक अनोखी श्रद्धांजलि दी है।
देशभक्ति से प्रेरित अभिषेक का जुनून
अभिषेक गौतम उन हजारों शहीद जवानों की कुर्बानी से व्याकुल थे, जो देश की रक्षा करते हुए सीमा पर अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे हर रोज़ शहीद होने वाले सैनिकों की खबरें सुनकर व्यथित रहते थे। उसी पीड़ा और सम्मान की भावना ने उन्हें यह बड़ा निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। अभिषेक गौतम ने कहा, "मैं चाहता था कि शहीदों को सिर्फ नामों तक सीमित न किया जाए, बल्कि उन्हें हमेशा ज़िंदा रखा जाए। इसी सोच से मैंने अपने शरीर को उनकी याद में समर्पित कर दिया।"
शरीर बना देशभक्ति का प्रतीक
अभिषेक ने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 559 वीर जवानों के नाम गुदवाए हैं। इसके साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के नाम भी शामिल हैं। उनकी पीठ पर टैटू के रूप में दर्ज ये नाम न केवल शहीदों को सम्मान देते हैं, बल्कि हर देखने वाले के मन में देशभक्ति की भावना भी जगा देते हैं।
इसके अलावा उन्होंने 11 महापुरुषों की चित्रें भी अपने शरीर पर टैटू के रूप में बनवाई हैं, जिनमें शामिल हैं।
'इंडिया गेट' के साथ 'शहीद स्मारक' का टैटू
इनके अलावा कमर के बीचों-बीच 'इंडिया गेट' और 'शहीद स्मारक' का टैटू भी विशेष रूप से बनवाया गया है, जो इस श्रद्धांजलि को और भी प्रभावशाली बनाता है।
अभिषेक का सन्देश
अभिषेक ने कहा, "मेरे शरीर पर गुदे ये नाम और चित्र सिर्फ टैटू नहीं हैं, बल्कि उन जज़्बातों की पहचान हैं जो हर भारतीय के दिल में बसते हैं। मैं चाहता हूं कि देशवासी सिर्फ स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर नहीं, हर रोज शहीदों और देश के लिए कुर्बान होने वालों को याद करें।"