नोएडा में शेयर कारोबारी महेश गोयल के घर इनकम टैक्स का छापा, पत्नी को ले गई टीम

रुचि गोयल को स्पेशल टीम अपने साथ लेकर चली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 June 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

नोएडा: गुरुवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की एक टीम ने सेक्टर-92 स्थित 'द फॉरेस्ट' सोसायटी में रहने वाले जाने-माने शेयर कारोबारी महेश गोयल के आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई सेबी (SEBI) से मिले इनपुट के आधार पर की गई है। जिसमें रिस्ट्रिक्टेड शेयर्स की संदिग्ध खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। छापेमारी सुबह के समय शुरू हुई और घंटों तक चली। सूत्रों का कहना है कि विभाग के अधिकारी कारोबारी महेश गोयल से उनके निवास पर पूछताछ कर रहे हैं।

रुचि गोयल के लिए अलग टीम बनी

टीम ने उनके घर में दस्तावेजों की गहन तलाशी ली। इस दौरान कारोबारी की पत्नी रुचि गोयल को भी जांच में शामिल किया गया और उन्हें पूछताछ के लिए विभाग की एक अलग टीम अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि यह सर्च ऑपरेशन गोपनीय जानकारी के आधार पर किया गया है, जिसमें महेश गोयल पर रिस्ट्रिक्टेड या प्रतिबंधित शेयरों की अवैध लेन-देन का संदेह जताया गया है।

आधिकारिक बयान का इंतजार

सूत्रों का कहना है कि सेबी की ओर से हाल ही में इनकम टैक्स विभाग को गोयल की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अहम जानकारी सौंपी गई थी, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने इस कार्रवाई की योजना बनाई। फिलहाल, अधिकारी जब्ती सूची तैयार कर रहे हैं और पूछताछ जारी है। इस मामले में विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 19 June 2025, 2:24 PM IST