अमेठी में आयकर जागरूकता अभियान, व्यापारियों को किया गया जागरूक

अमेठी द्वारा शुक्रवार को तहसील मुख्यालय और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 June 2025, 2:14 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से खबर सामने आई है। यहां आयकर विभाग अमेठी द्वारा शुक्रवार को तहसील मुख्यालय और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य व्यापारियों और करदाताओं को अग्रिम कर एवं आयकर प्रावधानों के प्रति जागरूक करना था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम में सभी व्यापारियों ने समय पर आयकर विवरणी दाखिल करने, विभाग से सहयोगात्मक संबंध बनाए रखने, और वित्तीय पारदर्शिता के लिए एकमत सहमति व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का आयकर अधिकारी द्वारा स्पष्ट और व्यावहारिक उत्तर दिया गया।

ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि आयकर अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समय से आयकर रिटर्न दाखिल करना और टैक्स जमा करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने अग्रिम कर, नियमित रिटर्न फाइलिंग, आयकर नोटिसों की प्रक्रिया, तथा ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रतिनिधि मंडल कार्यालय अमेठी में आयोजित कार्यक्रम

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय अमेठी में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महेश सोनी, वरिष्ठ जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, राहुल लोहिया, सोनू कसौधन, संदीप अग्रहरि, पवन वैश्य, राज भाई, अखिलेश अग्रहरि, हिमांशु, सोनू कसौधन समेत कई व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। दरअसल  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसका उद्देश्य व्यापारियों और करदाताओं को अग्रिम कर एवं आयकर प्रावधानों के प्रति जागरूक करना था।

गोरखपुर में “ऑपरेशन कनविक्शन” की बड़ी सफलता, डकैती के दोषी सुभाष यादव को कोर्ट दी ये सजा

Sonbhadra News: डबल इंजन सरकार के राज में संघ कार्यालय भी असुरक्षित, चोरी ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल

Uttarakhand News: सामाजिक समस्याओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष का कड़ा रुख, तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

Location : 

Published :