

यूपी के रायबरेली जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें सवारियों को मामूली चोट आई है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी। बता दें कि रोडवेज बस ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी, जिसमें कुछ लोगों को छोटी-मोटी चोटे आई हैं।
नशे की हालत में था ड्राइवर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस का ड्राइवर नशे की हालत में था, जिस कारण यह हादसा हुआ है। संयोग की बात यह है कि हादसे के दौरान स्कूल बस में कोई नहीं था बल्कि रोडवेज में सवार कुछ सवारियों को मामूली चोट आई है।
लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा
बता दें कि हादसे के बाद जख्मी लोगों ने नशे में धुत्त ड्राइवर को जमकर पीटा। इस दौरान मासूल बच्चे, बुजुर्ग महिला और पुरुष को हल्की बहुत चोट आई है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि बस ड्राइवर ने सुबह-सुबह पी ली थी।
हादसे को लेकर ड्राइवर का बयान
घटना को लेकर बस ड्राइवर ने कहा कि यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है। जब ड्राइवर से डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता ने पूछा कि क्या आपने नशा किया है तो ड्राइवर इससे साफ इंनकार कर देता है और कहता है कि उसने शाम को नशा किया था।
ड्राइवर ने बताया हादसे का कारण
ड्राइवर ने बताया कि हादसा नशे के कारण नहीं हुआ है बल्कि सामने से ऑटो आ गया था। जिस कारण उसे ब्रेक मारना पड़ा और स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसके चलते यह हादसा घटा।
अन्य सड़क हादसा
यूपी में सड़क हादसे की घटना होती ही रहती है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में हुई है, जिसने घटनास्थल में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया था। बता दें कि जिले के साण्डी कोतवाली क्षेत्र के छितेपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
यह हादसा सोमवार देर रात छितेपुर गांव के पास हुआ है। युवक की पहचान विक्की नाम से हुई है। यह हादसा तब हुआ जब युवक विक्की कहीं जा रहा था। एकदम से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने विक्की को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।