हिंदी
रविवार को फरेंदा स्थित उच्च सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाई स्कूल में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक रूप से पाठन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं के समक्ष नामावली पढ़ी गई और उनसे सूची का अवलोकन कर संतुष्टि अथवा आपत्तियां…
फरेंदा में डीएम ने किया आलेख्य निर्वाचक नामावली का पाठन
महराजगंज: रविवार को फरेंदा स्थित उच्च सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाई स्कूल में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक रूप से पाठन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं के समक्ष नामावली पढ़ी गई और उनसे सूची का अवलोकन कर संतुष्टि अथवा आपत्तियां दर्ज कराने का अनुरोध किया गया।
समावेशी निर्वाचक नामावली तैयार
जानकारी के मुताबिक, पाठन के दौरान उपस्थित मतदाताओं ने प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया हो, गलत प्रविष्टि हो या किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे, तो उसे तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए, ताकि समय रहते सुधार कर त्रुटिरहित, स्वच्छ और समावेशी निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।
मतदाता आसानी से अपना नाम देख सकते...
जिलाधिकारी ने बताया कि SIR-2026 (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के अंतर्गत ड्राफ्ट मतदाता सूची 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जा चुकी है। यह सूची maharajganj.nic.in,ceouttarpradesh.nic.in तथा electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां कोई भी मतदाता आसानी से अपना नाम देख सकता है।
आलेख्य निर्वाचक नामावली का पाठन सुनिश्चित
मतदाता नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 तथा संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरे जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान के तहत सभी बूथों पर बैठकों का आयोजन कर प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली का पाठन सुनिश्चित किया जाए।
The MTA Speaks: बजट 2026 से क्या उम्मीदें है देश की जनता को , जानें आखिर क्या है बजट के मायने
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है और इस कार्य में जनसहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है।