

बेटी पढ़ाओ जन कल्याण सेवा समिति ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने थाना चांदपुर व अमौली चौकी में व्याप्त भ्रष्टाचार और पुलिस की मनमानी को मुख्य मुद्दा बनाते हुए 10 सितंबर तक कार्रवाई की मांग की। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यदि इस अवधि तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो समिति 13 सितंबर से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के पास आमरण अनशन शुरू करेगी।
सामूहिक समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
Fatehpur: फतेहपुर में बेटी पढ़ाओ जन कल्याण सेवा समिति ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने थाना चांदपुर व अमौली चौकी में व्याप्त भ्रष्टाचार और पुलिस की मनमानी को मुख्य मुद्दा बनाते हुए 10 सितंबर तक कार्रवाई की मांग की। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यदि इस अवधि तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो समिति 13 सितंबर से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के पास आमरण अनशन शुरू करेगी।
धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया गया कि थाना चांदपुर पुलिस सवाल पूछने वालों को डराती-धमकाती है और झूठे मुकदमों में फँसाती है। चोरी, घरेलू हिंसा और अन्य आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही। साथ ही अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए। समिति ने थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह को निलंबित करने की मांग की।
रेशमा खातून, जो ग्राम अमौली की रहने वाली हैं, ने घरेलू हिंसा की समस्या रखते हुए कहा, “मैं लंबे समय से अपने परिवारिक विवाद को लेकर न्याय पाने की कोशिश कर रही हूँ, लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिल पा रहा। उल्टा मुझे ही डराया-धमकाया जाता है।”
धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह संघर्ष समाज के कमजोर और पीड़ित वर्ग की आवाज है। यदि प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता तो समिति पूरे जिले से लोगों को संगठित कर आंदोलन को और तेज करेगी।