

यूपी के आजमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां कुछ बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
आजमगढ़ में युवक पर फायरिंग (सोर्स- रिपोर्टर)
आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से इस वक्त डर का माहौल बना हुआ है लोग घर से बाहर निकलने के बारे में 100 बार सोच रहे हैं। बता दें कि शहर कोतवाली के कोट मोहल्ले में रविवार की शाम को फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शाम करीब 8 बजे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार पर 4 राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में स्कूटी सवार को एक गोली छूते हुए निकल गई जिससे वह बाल बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा और शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडे फोर्स के साथ मौके को पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस (सोर्स- रिपोर्टर)
पहले का है विवाद
वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद रहा है। एक बार कोतवाली में समझौते की भी बात कही जा रही है। आरोप है कि हमला करने वाले ने 5 मार्च को लखनऊ में भी पुलिस पर हमला किया था। पुलिस मामले में छानबीन कर ही रही थी कि नई घटना ने पुलिस की चुनौती बढ़ा दी है।
आरोपी मौके से फरार
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि योगेश तिवारी निवासी कुर्मी टोला के पुत्र देवाशीष तिवारी से एलवल मोहल्ले के युवक का पुराना विवाद है। इसी विवाद को लेकर देवाशीष तिवारी पर हमले की बात का आरोप लगाया गया है। पीड़ित नेकोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है, वहीं आरोपी युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था।
पुलिस पूछताछ करते हुए (सोर्स- रिपोर्टर)
पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस तलाश में जुटी है। वहीं दूसरे पक्ष के एलवल निवासी विनायक सिंह ने बताया कि देवाशीष तिवारी ने उनके लड़के निखिल सिंह पर स्कॉर्पियो को रोक कर फायर किया। मामले में दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और स्कार्पियो सवार फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।