

कन्नौज जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां युवक के खौफनाक कदम ने सभी को हैरान करके रख दिया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
घटनास्थल की तस्वीर
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक सनसनीखेज घटना घटी है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि 28 वर्षीय दीपू उद्यन निवासी ठठिया थाना क्षेत्र के पलटेपुरवा ने दुकान के अंदर अपनी जान दे दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या को अंजाम दिया है। जिसके बाद मृतक के घर में दुख का कोहराम छा गया।
ये है पूरा मामला
मामले को लेकर परिजन ने बताया कि मंगलवार की देर शाम घर में एक मामूली विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद युवक घर से बाहर चला गया। काफी देर होने के बाद जब युवक वापस नहीं आया तो परिवार वाले चिंतित हो गए। काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं लगा।
आज सुबह मिली घटना की जानकारी
अगले दिन बुधवार की सुबह करीब 6 बजे परिवार को जानकारी मिली कि दीपू का शव दुकान में फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिसके बाद घर में हड़कंप मचा गया और परिजन तुरंत घटनास्थल पहुंचे। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई।
घरेलू विवाद बना आत्महत्या की वजह
सूत्रों की माने तो घरेलू विवाद में युवक ने जान दी है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामले पर थाना प्रभारी का बयान
मामले को लेकर थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रह है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।
अन्य घटना
ऐसे ही एक मामला बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के गांव तुलसीगढ़ी में हुआ था, जहां दिगंबर (32 वर्ष) का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। वहीं उनकी पत्नी विमलेश की भी लाश बेड पर मिली। यह घटना उस वक्त सामने आई, जब सुबह उनके बेटे ने अपने मम्मी-पापा को कमरे में जाकर देखा। घटना के तुरंत बाद ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।