

सीमा हैदर वापस पाकिस्तान जाएंगी या नहीं, इसको लेकर लोगों के बीच काफी चिंता है। कारण जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट
सीमा हैदर
ग्रेटर नोएडा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर यह सोच रही है कि वह भी वापस जा सकती है, लेकिन अभी तक उसको लेकर भारत सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अब सवाल है कि आखिर क्या कारण है कि सीमा हैदर क्यों वापस पाकिस्तान नहीं जाएंगी। आखिर क्यों ग्रेटर नोएडा समेत लाखों लोग चाहते है कि पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर वापस पाकिस्तान ना जाएं।
सचिन मीणा की घरवाली बनी सीमा हैदर
आपको याद होगा कि सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा आई थी। वह इस समय जेवर में सचिन मीणा के साथ रहती है। दोनों को एक दूसरे से पब्जी गेम के माध्यम से दोस्ती के बाद प्यार हुआ था।
सीमा हैदर से काफी दिनों तक हुई थी पूछताछ
दरअसल, सीमा हैदर और सचिन मीणा से काफी दिनों तक भारत की खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की थी। हर तरीके से सवाल पूछे गए, लेकिन पाकिस्तानी जासूस या किसी आतंकी संगठन से कोई जुड़ाव ना मिला। जिसके बाद सीमा हैदर को भारत में रहने की इजाजत दी गई। सीमा हैदर के अब भारत में लाखों फैंस हैं, जो सीमा से बहुत प्यार करते हैं। इसलिए वो लोग नहीं चाहते है कि सीमा भाभी वापस पाकिस्तान जाए।
पुलिस ने क्या कहा?
जब ग्रेटर नोएडा और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश से पाकिस्तानी नागरिकों का वापस जाने का सिलसिला चालू है, लेकिन सीमा के वापस जाने को लेकर कोई आदेश नहीं आया है। सीमा के वापस जाने के मामले में ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी का कहना है कि उनको प्रशासन या सरकार से सीमा के वापस भेजने को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है। अगर कोई आदेश मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सार्क वीजा छूट नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही सभी सुविधाएं समाप्त कर दी हैं। सरकार के इस फैसले के तहत अब उन पाकिस्तानी नागरिकों को भी भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है, जो इस नीति के तहत पहले से देश में मौजूद हैं।