

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया, जहां एक महिला को एक फोन कॉल इतना गहरा सदमा दे गया कि उसने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। फोन करने वाली महिला ने खुद को मृतका की ‘सौतन’ बताया था। यह घटना रिश्तों की नाजुकता और भावनात्मक आघात की भयावहता को उजागर करती है।
महिला का फाइल फोटो
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला की सिर्फ एक फोन कॉल से ऐसी मानसिक स्थिति बिगड़ी कि उसने कुछ घंटों बाद मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला
मामला अतरौली थाने के ढिकुन्नी गांव के पास का है, जहां 25 वर्षीय रीता की अचानक बस में मौत हो गई। रीता जलालपुर गांव की निवासी थी। इन दिनों अपनी मां गुड्डी और भाई रोहित के साथ दिल्ली में रह रही थी। मंगलवार को जब रीता अपने कमरे में आराम कर रही थी, तभी उसके मोबाइल पर उसके पति शैलेंद्र के नंबर से एक फोन कॉल आया। फोन पर मौजूद अज्ञात महिला ने खुद को रीता की 'सौतन' बताते हुए उसका घर उजड़ जाने की बात कही।
"मेरा सब कुछ खत्म हो गया, मेरा घर उजड़ गया"
इस कॉल ने रीता को मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया। वह सदमे में आ गई। तत्काल मां और भाई के साथ दिल्ली से अपने मायके जलालपुर के लिए रवाना हो गई। पूरे सफर के दौरान वह मां की गोद में सिर रखकर रोती रही और कहती रही- "मेरा सब कुछ खत्म हो गया, मेरा घर उजड़ गया।"
मां की गोद में अंतिम सांस
परंतु किसे पता था कि यह पीड़ा उसकी अंतिम यात्रा बन जाएगी। जैसे ही बस अतरौली क्षेत्र के ढिकुन्नी गांव के पास पहुंची, रीता की सांसें थम गई। मां गुड्डी के अनुसार बेटी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह दम तोड़ देगी।
“नोरा फतेही जैसी बीवी चाहिए थी, लेकिन तू मिल गई…” गाजियाबाद में जीरो फिगर की लड़ाई, पढ़ें मजेदार खबर
मां और भाई के साथ रह रही थी महिला
रीता का विवाह करीब ढाई साल पहले सीतापुर जिले के निवासी शैलेंद्र से हुआ था। शादी के कुछ महीनों बाद ही रीता टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गई। पति और ससुराल पक्ष ने इलाज के दौरान उसे मायके भेज दिया। इलाज के बाद जब वह ठीक हुई तो दोनों परिवारों की रजामंदी से वह दोबारा ससुराल गई। लेकिन वैवाहिक जीवन में सामंजस्य की कमी बनी रही।
27 अगस्त को आई कॉल से बदल गई दुनिया
बीते 24 मई को रीता के पिता का निधन हो गया, जिससे वह मायके लौट आई थी। इसके बाद पति से मनमुटाव बढ़ा और वह मां और भाई के साथ दिल्ली चली गई थी। लेकिन 27 अगस्त को आई एक फोन कॉल ने सब कुछ बदल दिया। घटना की सूचना मिलते ही अतरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि की जाएगी और मामले की गहराई से जांच की जाएगी।