यूपी में हुई मानवता शर्मसार, शव को सड़क पर इस हाल में छोड़ एम्बुलेंस चालक हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद एंबुलेंस से शव सड़क पर फेंकने का वीडियो सामने आया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 August 2025, 11:22 AM IST
google-preferred

Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में घायल हुए युवक हृदय लाल (24 वर्ष) की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद जो हुआ, वह और भी ज्यादा हैरान करने वाला था।

हाईवे पर शव को गिराया

दरअसल, जब एंबुलेंस से मृतक का शव गांव लाया जा रहा था, उसी दौरान लखनऊ-गोंडा हाईवे पर एक चलती एंबुलेंस से शव को स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिरा दिया गया। यह पूरी घटना एक राहगीर के कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

जानिये पूरा मामला

यह घटना गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव की है। पुलिस के अनुसार, 1 अगस्त को गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने हृदय लाल के साथ मारपीट की थी। गंभीर चोटों के चलते उसे लखनऊ इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जब परिजनों को युवक की मौत की सूचना मिली, तो वे गांव वालों के साथ मिलकर लखनऊ-गोंडा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान एंबुलेंस से शव लाया जा रहा था, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि एंबुलेंस के पिछले हिस्से से लटके एक व्यक्ति ने शव को स्ट्रेचर समेत चलते वाहन से फेंक दिया और एंबुलेंस मौके से फरार हो गई।

परिजनों में आक्रोश

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों में दहशत और आक्रोश फैल गया। महिलाएं शव से लिपटकर रोने लगीं और माहौल बेहद भावुक हो गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया और शव को ट्रक में रखकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा।

सीओ सिटी आनंद राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना में चार नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शव को एंबुलेंस से उतारने की कार्रवाई जानबूझकर भीड़ को उकसाने और सड़क जाम करने की मंशा से की गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में कराया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच हो रही है।

Location : 
  • Gonda

Published : 
  • 5 August 2025, 11:22 AM IST