

नोएडा की ब्लू लाइन मेट्रो में महिला से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। आरोपी को यात्रियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना के बाद मेट्रो में महिला सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
Symbolic Photo
Noida: दिल्ली-एनसीआर की ब्लू लाइन मेट्रो एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में आ गई है। 26 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-15 और सेक्टर-18 के बीच चल रही मेट्रो में एक महिला से अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिव कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उसके साथ यात्रा के दौरान अश्लील हरकतें कीं। महिला के शोर मचाने पर यात्रियों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और उसे मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भाभी पर देवर की थी गंदी नजर, पति को बताया तो मिली सजा, पढ़ें मुरादाबाद की पीड़िता की दर्दभरी कहानी
आरोपी की पहचान शिव कुमार गुप्ता निवासी सेक्टर-99 नोएडा के रूप में हुई है। वह नोएडा की ही एक फैक्ट्री में काम करता है। महिला की शिकायत पर सेक्टर-20 थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीड़िता दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव की निवासी है और गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती है। बीते 26 अगस्त को रोज की तरह मेट्रो से ऑफिस जा रही थी। उसी दौरान सेक्टर-15 स्टेशन से एक युवक मेट्रो में चढ़ा और उससे बातचीत करने लगा। आरोपी ने महिला से पूछा कि वह सेक्टर-18 स्टेशन पर उतरेगी या नहीं।
पीड़िता के मुताबिक बातचीत के बहाने आरोपी उसके बेहद पास आकर खड़ा हो गया और छुपकर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने जब विरोध किया और शोर मचाया तो आसपास मौजूद यात्रियों ने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद उसे मेट्रो से उतारकर मेट्रो सुरक्षा स्टाफ को सौंप दिया गया।
कमाऊ पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, लखनऊ हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब दिल्ली मेट्रो को सुरक्षा के लिहाज से एक सुरक्षित ट्रांसपोर्ट सिस्टम माना जाता है। मेट्रो में हर डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे, महिला कोच और सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं। बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि सुरक्षा इंतजामों में कहीं न कहीं चूक हो रही है। विशेष रूप से कॉलेज छात्राओं, जॉब करने वाली महिलाओं और अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए यह घटना चिंता का विषय है।