

कोल्हण गांव की नट बस्ती में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज धमाके के साथ एक पक्का मकान धराशायी हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में भी लोग दहशत में आ गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
भदोही: जिले के चैरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हण गांव की नट बस्ती में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज धमाके के साथ एक पक्का मकान धराशायी हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में भी लोग दहशत में आ गए। हालांकि सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि घटना के समय मकान में रह रहा परिवार घर के बाहर एक पेड़ के नीचे बैठा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। धमाके के बाद धूल का गुबार छंटा तो देखा गया कि मकान की छत और दीवारें पूरी तरह गिर चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही चैरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई है। कोल्हण की नट बस्ती में लगभग 70-80 साल पुराना यह मकान चैरी के ही रोटहां निवासी कालीन कारोबारी खुर्शीद का बताया जा रहा है। इस मकान में बीते दस वर्षों से किराए पर लल्लू का परिवार रह रहा था। लल्लू मुंबई में रहकर कालीन के काम से जुड़े हैं जबकि उनकी पत्नी अंजुम, बेटा ओवैश और दो बेटियां इस मकान में रहते हैं।
पटाखे फटने की संभावना
जानकारी के मुताबिक, लल्लू की पत्नी अंजुम ने बताया कि हादसे के वक्त उनकी पुत्री छोटे गैस सिलेंडर पर चाऊमीन बना रही थी। खाना बनाने के तुरंत बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे मकान की छत उड़ गई और दीवारें गिर गईं। तेज आवाज के साथ हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। वहीं, स्थानीय लोगों में इस धमाके को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं। कुछ लोगों ने पटाखे फटने की संभावना जताई तो कुछ ने रसोई गैस सिलेंडर को हादसे की वजह बताया।
मामले की जांच
फिलहाल पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौके से अब तक न तो सिलेंडर का अवशेष मिला है और न ही पटाखे का कोई सुराग। एक युवक को पूछताछ के लिए थाने भी ले जाया गया है। पुलिस की गहन जांच जारी है।गौरतलब है कि इस घटना ने साल 2019 के उस भयावह हादसे की याद ताजा कर दी, जब रोटहां गांव में तेज धमाके के साथ एक मकान पूरी तरह धराशायी हो गया था और 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। कोल्हण गांव में गुरुवार को हुए हादसे के बाद एक बार फिर लोगों के मन में अनहोनी की आशंका घर कर गई थी, लेकिन इस बार संयोग अच्छा रहा और बड़ा हादसा टल गया।