

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सोनभद्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ समेत तीन नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है, जबकि पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया।
Sonbhadra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सोनभद्र में कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इस कार्रवाई से स्थानीय राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने सोनभद्र के कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़, वरिष्ठ नेता जगदीश मिश्रा और शत्रुंजय मिश्रा को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। पुलिस बल के साथ सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और एसआई संजय सिंह मौके पर मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि यह विरोध रायबरेली में राहुल गांधी के हालिया दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किए गए विरोध के जवाब में किया जाना था।
ब्रेकिंग: सोनभद्र
पीएम मोदी के काशी दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं पर बड़ा एक्शन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ समेत 3 कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट
कांग्रेस बोली: लोकतांत्रिक विरोध का हक छीना जा रहा है
रामराज गोंड़: सरकार किसानों को खाद नहीं, विपक्ष को हाउस अरेस्ट कर रही है… pic.twitter.com/D2nvJb2uo6— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 11, 2025
जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा कि योगी सरकार किसानों को खाद और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के बजाय विपक्ष की आवाज दबाने में पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध जताना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन सरकार उसे कुचलने में लगी है।
Uttarakhand Diwali Update: दीपावली से पहले बदले गए बाजार के नियम, अब ऐसे होंगे नए इंतजाम
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनका विरोध पूरी तरह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना था। लेकिन सरकार ने पहले ही उन्हें घरों में कैद कर यह दिखा दिया है कि वह आलोचना और विरोध सहन नहीं करना चाहती। पार्टी ने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था या विरोध प्रदर्शन से कार्यक्रम प्रभावित न हो, इसके लिए कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया गया है।
चार्ली किर्क की हत्या: अमेरिकी राजनीति में सनसनी, यूटा विश्वविद्यालय कार्यक्रम में मारी गई गोली
इस कार्रवाई से विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच राजनीतिक टकराव और तेज हो गया है। जहां कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या बता रही है, वहीं पुलिस इसे एहतियाती कदम कह रही है। अब नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे और उससे जुड़े घटनाक्रम पर टिकी हैं।