हिंदी
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। उघैती थाना क्षेत्र के सरैस गांव में एक शादी समारोह के दौरान वारात पर हमला किया गया। वारात जब गांव के ठाकुरों मोहल्ले में पहुंची, तभी गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने हमला कर मारपीट और लूटपाट की।
Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। उघैती थाना क्षेत्र के सरैस गांव में एक शादी समारोह के दौरान वारात पर हमला किया गया। वारात जब गांव के ठाकुरों मोहल्ले में पहुंची, तभी गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने हमला कर मारपीट और लूटपाट की।
जानकारी के अनुसार, वारात ग्राम सरैस से आई थी और जब वह ठाकुरों के मोहल्ले में दाखिल हुई, तभी वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने वारातियों पर पथराव और हमला शुरू कर दिया। हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने वारातियों के साथ मारपीट की, जातिसूचक गालियां दीं और जेवर तथा नकदी की लूटपाट भी की।
Budaun Crime: पत्नी के प्रेम प्रसंग ने ली पति की जान, समधी-संधिन का चौंकाने वाला मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हमले में अन्नू सिंह महंत की नाती, हरवीर, पुन्ना, करन (पुत्र सोमवीर) समेत कई लोग शामिल बताए जा रहे हैं। प्रार्थी रामदयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ये सभी गांव के दबंग और जगात्लू प्रवृत्ति के लोग हैं, जो आए दिन गांव में लोगों को धमकाते और लूटपाट करते रहते हैं।
रामदयाल ने बताया कि हमलावरों ने वारात के लोगों को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। उन्होंने कहा- “हम अपनी गली से चमारों की वारात नहीं निकलने देंगे।” इस घटना से वारात में शामिल परिवारों में भय और आक्रोश का माहौल है। गांव में तनाव फैलने की आशंका के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। रामदयाल ने तहरीर में कहा कि दबंगों ने न सिर्फ उनके परिवार की इज्जत पर हमला किया, बल्कि समाज में डर पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने प्रशासन से कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Budaun News: सपा सांसद आदित्य यादव PDA की साइकिल यात्रा में हुए शामिल, सरकार पर लगाये ये आरोप
उघैती थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।