रायबरेली में देर रात आए भीषण आंधी बरसात ने मचाई तबाही, लोगों ने की ये मांग

रायबरेली जनपद में देर रात आई आंधी बरसात के कारण के विभिन्न इलाकों में तबाही मची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: यूपी के जनपद रायबरेली में आज देर रात आए आंधी तूफान और बरसात ने भीषण तबाही मचाई है।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कल देर रात तेज हवा के साथ आई बारिश ने जिले के विभिन्न इलाकों में तबाही मचाई। तेज हवा के कारण ऐहार गांव में पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। वहीं पहली बारिश में थाना हरचंदपुर में रायबरेली गंगागंज से अजमतउल्ला गंज को जोड़ने वाली सड़क बह गई। देर रात हुई भारी बरसात से यह तबाही मची थी। लोगों का कहना है गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया गया है।

देर रात आए भीषण तूफान ने भीषण आंधी ने लालगंज कोतवाली के ऐहार गांव में एक पेड़ गिर गया है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह लिंक रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 232 को गठघर सहित डलमऊ को जोड़ती है। पेड़ गिर जाने के कारण काफी नुकसान भी हुआ है। विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। स्थानीय निवासी आनंद अवस्थी ने बताया कि आज एक पेड़ सड़क मार्ग पर गिर गया।

यह पेड़ रात में आई आंधी व बरसात के कारण गिरा है। पेड़ के गिरने से हमारी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बिजली की तारे भी टूट गई है। जिसके कारण आवागमन भी बाधित हो गया है। हमने संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है। गिरा हुआ पेड़ हटाने के बाद ही मालूम चलेगा कि कितना नुकसान हमें हुआ है।

स्थानीय निवासी राजा मोहम्मद, जितेंद्र निर्मल, वली मोहम्मद और मोहम्मद कैसर ने बताया कि सुबह जब लोग उठे तो देखा कि पूरा मोहल्ला पानी में डूबा हुआ है। सड़कें और गलियां इस कदर पानी से लबालब भरी हुई हैं कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को खास तौर पर परेशानी हो रही है।

लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा समय पर नालियों की सफाई न कराने और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हर साल बारिश के दौरान यह स्थिति पैदा होती है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Location : 

Published :