

फतेहपुर लगातार तेज बारिश और आंधी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार सुबह से हो रही लगातार तेज बारिश और आंधी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम में अचानक बदलाव के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव, पेड़ गिरने और यातायात अवरोध जैसी समस्याएं सामने आई हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सबसे बड़ी परेशानी भिटौरा मार्ग पर देखने को मिली, जहां सलेमाबाद गांव के पास एक विशाल पेड़ तेज आंधी के चलते सड़क पर गिर गया। यह मार्ग फतेहपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों के लिए मुख्य मार्ग है, जिसके बाधित हो जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही तेज बारिश के चलते न तो पुलिस कर्मी और न ही वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा है। इस वजह से सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। जाम में फंसे गुड्डू पंडित और राम नरेश मास्टर ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, औंग कस्बे की सर्विस लेन में भी भारी जलभराव हो गया है। सड़क पर गड्डों में पानी भरने से स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए हैं।
किसानों की मुश्किलें भी बढ़ी
बारिश से सिर्फ यातायात ही नहीं, बल्कि किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, जिले में अब तक सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है, जबकि धान की अच्छी बुवाई के लिए कम से कम 80 मिमी बारिश जरूरी है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश धान की बुवाई के लिए राहत जरूर है, लेकिन अगर जल निकासी व्यवस्था बेहतर न हुई, तो यह नुकसानदेह भी साबित हो सकती है।
स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा अभी तक पेड़ हटवाने या जलभराव की स्थिति सुधारने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन को अलर्ट रहने और आपात सेवाओं को सक्रिय रखने की जरूरत है।