

यूपी के हरदोई जनपद में नवागंतुक जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपना कार्यभार संभालते हुए पत्रकारों से बातचीत की। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
नवागंतुक जिलाधिकारी अनुनय झा
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नवागंतुक जिला अधिकारी अनुनय झा ने शुक्रवार यानी 23 मई 2025 को हरदोई के कोषागार में पहुंचकर जिला अधिकारी हरदोई का कार्यभार ग्रहण किया। नवागंतुक जिला अधिकारी को वरिष्ठ कोषा अधिकारी डॉ अनुराग द्विवेदी ने कार्यभार ग्रहण कराया।
अनुनय झा ने विभिन्न विषयों पर की चर्चा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान जिला अधिकारी ने जनपद के विभिन्न विषयों पर अधिकारियों के साथ बात भी की और सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपनी कार्यशैली से सभी को अवगत कराया।
अनुनय झा ने अधीनस्थों से की मुलाकात
बता दें कि हरदोई के नए जिला अधिकारी अनुनय झा ने जिला अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने अधीनस्थों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी कार्यशैली के बारे में सभी को बताया और सभी से शासन के निर्देश अनुसार सहयोग की अपेक्षा की इस दौरान उन्होंने जनपद के पत्रकारों से भी संवाद किया।
पत्रकारों से की बात
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपने बारे में बताया तथा पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान मीडिया के बन्धुओं का भी सकारात्मक सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने लोक कल्याण के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की।
2015 बैच के तेजतर्रार युवा IAS अनुनय झा ने संभाला हरदोई जिले में जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार, कोषागार पहुँचकर पदभार किया ग्रहण, अधिकारियों से जनपद के विकास, बाढ़ नियंत्रण, अतिक्रमण हटाने और बिजली समस्या जैसे मुद्दों पर की चर्चा की, शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की… pic.twitter.com/GbsAWNQ7Q7
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 23, 2025
भविष्य में बाढ़ से निपटने के लिए अनुनय झा ने दी अपनी प्राथमिकता
जिला अधिकारी ने निकट भविष्य में बाढ़ से निपटने को अपनी प्राथमिकता बताया और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में हो रही बिजली की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
अनुनय झा का जीवन परिचय
हरदोई जिले के नवागंतुक जिला अधिकारी अनुनय झा एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। वे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश कैडर के हैंअनुनय झा ने IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में 2015 में यूपीएससी परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने 57वीं रैंक हासिल की। हदोई से पहले वह महराजगंज में अपनी जिम्मेदारी संभाली, जिसमें उन्होंने जनता की समस्या सुनी और समाधान किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुनय झा का जन्म झारखंड के देवघर में हुआ था। उनके पिता नित्यानंद झा एक आयकर सेवा (IRS) अधिकारी थे और उनकी माता अल्का झा वर्तमान में भारतीय डाक में बोर्ड की सदस्य हैं।