Hardoi News: पोस्टमार्टम के बाद 6 शव पहुंचे गांव, एक ही परिवार से उठी तीन अर्थियां, पूरे गांव में मातम का माहौल

मझिला में कार पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 June 2025, 9:10 AM IST
google-preferred

हरदोई: यूपी के हरदोई जनपद के मझिला में कार पलटने से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी। जहां बारात से वापस पाली लौट रहे 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतकों के शव पाली नगर में पहुंचे तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई और पूरा नगर ही गमगीन हो गया हो। हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मरने वालों में एक मासूम बच्चा भी शामिल था। सड़क हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग भी थे। बताया जा रहा है कि जिस समय एक ही घर से तीन अर्थियां निकली तो इसे देखकर लोगों के कलेजे फट गए।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि पाली के मोहल्ला पटियानीम से नीरज की बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव में आई हुई थी। सभी बाराती खुशी-खुशी बारात में शामिल हुए। लेकिन बारात के बाद वापस घर लौटते समय उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, वापसी के समय अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई।

हादसे में 6 लोगों की मौत

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। इस दौरान घायल हुए 6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उनमें से भी एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिवार को हुई तो सभी के होश उड़ गए।

दूसरी तरफ, सड़क हादसे में मरने वाले सभी 6 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद सभी के शव पाली नगर में पहुंचे तो वहां पर मौजूद हर कोई चीख पड़ा। जिसने भी एक साथ इतने शव देखे वह अपने आंसू नहीं रोक पाया। जिस दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की आर्थियां घर से उठी तो वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया और अपने आंसू पोछते नजर आया।

ओवरलोडिंग के कारण हादसे की आशंका

हालांकि, हादसे के वक्त 7 सवारी वाली अर्टिगा कार में, 11 लोग सवार थे। कुछ लोगों का कहना है कि ओवर लोड सवारी होने के चलते ड्राइवर सही से ड्राइविंग नहीं कर पाया और कार हादसे का शिकार हो गई। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हादसे के वक्त ड्राइवर को नींद आई होगी, जिसके चलते ये हादसा हुआ। लेकिन बड़ा सवाल ये हैं कि लगातार ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन लोग फिर भी ओवर लोड वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे।

Location : 

Published :