Hapur News: वर्चस्व की लड़ाई में हिस्ट्रीशीटर को मारी थी गोली, पुलिस ने दो को दबोचा

थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बछलौता नहर पुल से गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 30 May 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से  खबर सामने आई। यहां थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बछलौता नहर पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 25 मई की रात को आरोपियों ने सड़क पर खड़े गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी बोबी उर्फ बोबिंदर को जान से मारने की नीयत से सिर पर सटा कर गोली मारी थी। जिससे वो सड़क पर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा था। जहां पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया और गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। यहां बोबी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

वर्चस्व की लड़ाई में दिया था घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक बता दें कि थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी पिंटू और संदीप से काफी लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। जिसके चलते दोनों भाईयों ने बोबी उर्फ बोबिंदर को जान से मारने की नीयत से हमला किया था। ऐसे में

गांव में विवाद होने पर एक दूसरे के सामने आते थे खुलकर
थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि गांव में किसी भी पक्ष में विवाद हो जाता था तो बोबी और पिंटू एक दूसरे के सामने खुलकर आ जाते थे। जिससे दोनों अपने वर्चस्व की लड़ाई माना करते थे। बोबी पिछले साल ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। वहीं पिंटू और संदीप ने एक युवती को जिंदा जला दिया था। जिससे दोनों को सजा भी हुई थी।

क्या कहते है थानाध्यक्ष
जानकारी के मुताबिक, विजय गुप्ता ने बताया कि दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद उन दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में संदीप और पिंटू को जेल भेज दिया। फिलहाल बता दें कि ये घटना  25 मई की रात को आरोपियों ने सड़क पर खड़े गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी बोबी उर्फ बोबिंदर को जान से मारने की नीयत से सिर पर सटा कर गोली मारी थी। जिससे वो सड़क पर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा था।  ऐसे में  थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बछलौता नहर पुल से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Location : 

Published :