Hamirpur news: हमीरपुर में बदमाशों का आतंक, दंपति को बनाया अपना शिकार, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ तकी पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2025, 7:37 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुंसकर दंपती पर हमला कर दिया। पूरा मामला चिल्ला गांव का है। जिससे पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो जाती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पति अनिल राजपूत गंभीर रूप से इस हमले में  घायल हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

हमीरपुर में हत्याकांड़ से दहशत फैल गया। दंपति अपनी तीन साल की बेटी के साथ घर में सो रहे थे।तभी रात करीबदो बजे कुछ बदमाश छत के रास्ते घर में घुंसकर दंपति पर लोहे के भारी हथियारों से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इस हमले के कारण पत्नी गीता गंभीर रूप से घायल हो जाती है। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो जाती है और पति गंभीर रूप से घायल हो जाता है। हत्यारे मासूम बच्ची को छोड़कर भाग जाते है।

स्थानीय लोगों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस मामले में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत बहुत नाजुक थी। तो चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस को सूचना दिया गया

पुलिस को परिजनों द्वारा सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहिुंचकर जायजा लिया। इस कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज और एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थें। पुलिस ने पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टंम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों से पुछताछ कर रही है।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया

इस मामले में पुलिस ने एक विशे्ष टीम गठित किया। जो इस मामाले की हर एंगल से जांच से पड़ताल कर रही है। पुलिस की तरफ से दावा किया गया है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

परिजनों  में शोक की लहर

इस हत्याकांड से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपील किया है कि आरोपियों को जल्द जल्द से पकड़ा जाए और न्याय सुनिश्चित किया जाए । इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 23 May 2025, 7:37 PM IST