

हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में 12 सितंबर को हुए गोलीकांड में वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं।
हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन लगड़ा' के तहत मौदहा पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को बड़ी सफलता मिली है। बीते 12 सितंबर को जानलेवा हमले और गोलीकांड की वारदात में फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोलीकांड के मुख्य आरोपी थे नीरज और बाबू
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान नीरज और बाबू के रूप में हुई है। ये दोनों मौदहा कस्बे में एक बाइक मिस्त्री को गोली मारकर घायल करने के मामले में वांछित चल रहे थे। इस घटना ने इलाके में भारी दहशत फैला दी थी।
Greater Noida: भजन गायक कन्हैया मित्तल ने साउंड ऑपरेटर पर ठोका 10 करोड़ का केस, जानें पूरा मामला
पुलिस को लगातार इन दोनों की तलाश थी और मुखबिर से मिली पक्की सूचना के आधार पर टीम ने कपसा गांव के पास स्थित पहाड़िया दाई मंदिर के पास दबिश दी। पुलिस को आता देख दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
बदमाशों की गोलीबारी के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस दौरान दोनों आरोपी नीरज और बाबू के पैरों में गोली लगी। नीरज के बाएं पैर में जबकि बाबू के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया और दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए।
चार दिन की वेतन कटौती से भड़के सफाई कर्मी, ब्लॉक प्रमुख को सौंपा विरोध पत्र
घायल बदमाशों को सीएचसी मौदहा (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।
ऑपरेशन ‘लगड़ा’ में अब तक कई गिरफ्तारियां
एसपी हमीरपुर के निर्देश पर जिले में 'ऑपरेशन लगड़ा' अभियान के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ तेज़ी से की जा रही है। हाल के महीनों में जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए मौदहा पुलिस की कई कार्रवाइयाँ सामने आई हैं। एडिशनल एसपी और एसओजी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वे लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। अब इन्हें जल्द ही अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।