Greater Noida: भजन गायक कन्हैया मित्तल ने साउंड ऑपरेटर पर ठोका 10 करोड़ का केस, जानें पूरा मामला

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने साउंड ऑपरेटर अश्वनी यादव के खिलाफ चंडीगढ़ जिला कोर्ट में 10 करोड़ की मानहानि याचिका दाखिल की है। आरोप है कि अश्वनी ने मित्तल पर ₹25,000 कमीशन लेने का झूठा आरोप लगाया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 24 September 2025, 9:39 AM IST
google-preferred

Greater Noida: प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने चंडीगढ़ की जिला अदालत में मोरवी (गुजरात) के साउंड ऑपरेटर अश्वनी यादव के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि याचिका दायर की है। यह याचिका हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हुई कहासुनी के बाद वायरल हुए वीडियो को लेकर दर्ज की गई है। मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को निर्धारित की गई है।

मामला क्या है?

कन्हैया मित्तल के वकील पुनीत छाबड़ा ने बताया कि अश्वनी यादव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मित्तल पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने कार्यक्रम में साउंड लगवाने के लिए ठेकेदारों से 25,000 रुपये का कमीशन लिया। अश्वनी ने यह बातें खुले मंच पर कही थीं, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग वहां मौजूद दर्शकों ने की और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

चार दिन की वेतन कटौती से भड़के सफाई कर्मी, ब्लॉक प्रमुख को सौंपा विरोध पत्र

कन्हैया मित्तल से बहस का वीडियो वायरल

इस वीडियो में अश्वनी यादव कन्हैया मित्तल से बहस करते हुए सीधे तौर पर उन पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हुआ। जिससे कन्हैया मित्तल की छवि को गहरा नुकसान पहुंचा।

सोशल मीडिया से वीडियो हटाने की मांग

मित्तल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह आरोप पूरी तरह निराधार और झूठा है। इसके समर्थन में एक ऑडियो क्लिप भी अदालत को सौंपी गई है, जिसमें अश्वनी यादव खुद यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने गलतफहमी में यह बयान दिया और यह आरोप झूठा था।

वकील छाबड़ा ने बताया कि इस वायरल वीडियो ने न सिर्फ कन्हैया मित्तल की छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि उनकी पेशेवर और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है। इसलिए याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि अश्वनी यादव को 10 करोड़ रुपए का हर्जाना देने का आदेश दिया जाए। वायरल वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से तत्काल हटवाया जाए। इस तरह की भ्रामक सामग्री के प्रसार पर रोक लगाई जाए।

कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर मंथन शुरू: बिहार में पहली बार CWC की बैठक, कार्यकर्ताओं में जोश

बातचीत का वायरल ऑडियो बना विवाद का केंद्र

मामले से जुड़ी एक बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है जिसमें कन्हैया मित्तल और अश्वनी यादव के बीच तीखी बहस हो रही है। इसमें अश्वनी, मित्तल पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने कमीशन लिया है। जबकि मित्तल कई बार "सॉरी भाई" कहते हुए माफी मांगते हैं और कह रहे हैं कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा।

इस बातचीत में अश्वनी कहते हैं, "ठेकेदारों ने कलाकारों को कमीशन दिया है, नेताओं का बिछावन लगाने का, इशारों में सब समझ रहे हैं।" जबकि मित्तल बार-बार माफी मांगते हैं और कहते हैं, "आप बड़े आदमी हैं अश्वनी भाई, सॉरी।"

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 24 September 2025, 9:39 AM IST