Hamirpur News: पेट्रोलपंप पर पुलिस और युवक के बीच झड़प, जानिए क्या है पूरा मामला

हमीरपुर के पुलिस ऑफिस तिराहा स्थित पेट्रोलपंप पर बीती रात एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 May 2025, 5:56 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर के पुलिस ऑफिस तिराहा स्थित पेट्रोलपंप पर बीती रात एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। जहां मेरापुर निवासी 26 वर्षीय शिवराज और सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस लाइन के आरक्षी अनुराग त्रिपाठी के बीच तीखी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर झड़प में बदल गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी शिवराज को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया और पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घटना का कारण शिवराज का लगातार बाइक का हॉर्न बजाना था। रात के समय यह शोर आसपास के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था। जब आरक्षी अनुराग त्रिपाठी ने शिवराज को हॉर्न बजाने से रोकने की कोशिश की, तो वह आक्रामक हो गया। दोनों के बीच शुरू हुई तीखी बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी शिवराज को नियंत्रित करने की कोशिश में उसे पीट रहे हैं।

पुलिस ने शिवराज को मानसिक रूप से बताया अस्वस्थ

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दावा किया कि शिवराज मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि शिवराज का व्यवहार उसकी मानसिक स्थिति के कारण असामान्य था।

शिवराज को पहुंचाया गया अस्पताल

दूसरी तरफ, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शिवराज को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों, शिवराज और आरक्षी अनुराग त्रिपाठी को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

पुलिस ने लोगों से की अपील

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों के बीच पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। कई यूजर्स ने पुलिसकर्मियों के व्यवहार की आलोचना की, जबकि कुछ ने शिवराज के हॉर्न बजाने को गलत ठहराया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें और किसी भी घटना का पूरा सच जानने के लिए आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करें। फिलहाल, हमीरपुर में स्थिति सामान्य है और पुलिस ने इस मामले में और जांच की बात कही है।

Location : 

Published :