

लखनऊ के महानगर इलाके में मुठभेड़ के दौरान फर्रुखाबाद निवासी कुख्यात बदमाश कुलदीप उर्फ ढेला को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार किया। आरोपी पर 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह पॉकेटमारी की वारदातों में शामिल था।
कुख्यात बदमाश घायल (सोर्स- इंटरनेट)
Lucknow: राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में देर रात एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुख्यात बदमाश कुलदीप उर्फ ढेला को गोली मारकर घायल कर दिया और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 16 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घटना बुधवार रात की है, जब महानगर पुलिस इंदिरा नगर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। एडीसीपी ममता चौधरी ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में पॉकेटमारी की एक घटना में 47 हजार रुपए की चोरी हुई थी। इस मामले में तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
अभियान के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को संदिग्ध मानकर रुकने का इशारा किया। लेकिन युवकों ने भागने की कोशिश की और इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया।
महानगर इलाके में मुठभेड़ (सोर्स- इंटरनेट)
बदमाश की पहचान
पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ ढेला निवासी फर्रुखाबाद के रूप में हुई। मौके से उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, नकद 25 हजार रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि वह हफ्ते में तीन बार लखनऊ आता था और स्टेशन, बस अड्डा, बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी, पॉकेटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर हाईवे के रास्ते फरार हो जाता था। वह लखनऊ में कभी ज्यादा देर नहीं रुकता था, जिससे पकड़ में न आ सके।
अपराधिक इतिहास
कुलदीप के खिलाफ फर्रुखाबाद, कन्नौज, और लखनऊ समेत अन्य जिलों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और पॉकेटमारी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पिछले कई वर्षों से सक्रिय अपराधी है और एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर काम करता था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एडीसीपी ममता चौधरी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके नेटवर्क की तलाश की जा रही है। जल्द ही अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह किन किन इलाकों में वारदातों को अंजाम देता था और उसके पीछे किन-किन लोगों का हाथ है।
स्थानीय लोगों ने जताई संतुष्टि
महानगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व पॉकेटमारी की घटनाओं से परेशान स्थानीय निवासियों ने इस मुठभेड़ के बाद राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि अपराधियों पर ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।