

उत्तर प्रदेश के नोएडा से आतंकवादी को पकड़ा गया। मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए गुजरात एटीएस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये चारों अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े थे। ये सोशल मीडिया के जरिए जिहादी विचारधारा फैलाने और आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली का मोहम्मद फैक, नोएडा का जीशान अली और गुजरात के सैफुल्लाह व फरदीन शेख शामिल हैं।
ATS की गिरफ्तार में नोएडा में रहने वाला जीशान अली
Noida News: देश की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए गुजरात एटीएस (ATS) ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी देश के अलग-अलग हिस्सों से की गई, जिनमें गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा से पकड़े गए आरोपी शामिल हैं। चारों आतंकी अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनका मकसद देश में जिहादी विचारधारा फैलाना, कट्टरपंथ को बढ़ावा देना, और आतंकी हमलों की साजिश रचना था।
जीशान अली के बारे में
नोएडा सेक्टर-63 के छिजारसी गांव का रहने वाला जीशान अली 'सैनिक कम्युनिकेशन' नामक एक मोबाइल की दुकान पर घंटों समय बिताता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लोगों से छिपकर बातें करता और मोबाइल पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहता था। करीब एक महीने पहले उसने दुकान के पास ही एक कमरा किराए पर लिया था। बुधवार दोपहर को ATS की टीम ने उसे दुकान से हिरासत में लिया।
चारों आतंकवादी
मास्टरमाइंड मोहम्मद फैक का पाकिस्तान से कनेक्शन
ATS ने बताया कि मोहम्मद फैक दिल्ली से पकड़ा गया मुख्य आरोपी है, जो सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान से संचालित आतंकियों के संपर्क में था। वह Instagram, Telegram और अन्य ऑटो-डिलीट ऐप्स के माध्यम से AQIS की विचारधारा का प्रचार कर रहा था। फैक युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ रहा था और भारत में शरीयत लागू करने की बात करता था।
सोशल मीडिया और ऐप्स के जरिए नेटवर्किंग
चारों आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और एन्क्रिप्टेड चैटिंग ऐप्स के माध्यम से आपस में जुड़े हुए थे। ATS ने इनके पास से आपत्तिजनक पोस्ट, चैट रिकॉर्ड्स, कट्टरपंथी सामग्री, अल-कायदा के दस्तावेज और तलवारें बरामद की हैं। ये सभी मैसेज ऑटो-डिलीट करने वाले ऐप्स का इस्तेमाल कर अपनी गतिविधियों को छिपाते थे।
फरदीन से 'ऑपरेशन सिंदूर' के दस्तावेज बरामद
ATS अधिकारियों ने बताया कि फरदीन शेख के पास से 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक एक संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि देश में कुछ संवेदनशील ठिकानों पर हमले की योजना बनाई जा रही थी। दस्तावेजों और चैट्स की जांच जारी है।
गिरफ्तार हुए चार आतंकी
क्या कहते है अफसर?
DIG सुनील जोशी और गुजरात ATS के DSP हर्ष उपाध्याय के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। अधिकारियों को 10 जून को सूचना मिली थी कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में जिहादी विचारधारा फैला रहे हैं। इसके बाद गहन तकनीकी जांच और फील्ड वर्क के जरिए इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया।
किन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ?
गिरफ्तार आतंकियों पर UAPA की धारा 13, 18, 38, 39 और BNS की धारा 113, 152, 196 और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सैफुल्लाह और फरदीन को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। शेष दो आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।