

गोरखपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) में महिला पुलिसकर्मियों की बदहाल ट्रेनिंग और अव्यवस्थाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए शासन ने DIG रोहित पी. कनय समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है। मामले में सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बाद अन्य ट्रेनिंग सेंटरों के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए फेरबदल किया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि प्रशिक्षण में लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोरखपुर के ट्रेनिंग सेंटर में महिला पुलिसकर्मी
Gorakhpur News: गोरखपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) में महिला पुलिसकर्मियों की बदहाल ट्रेनिंग और अव्यवस्थाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। न सिर्फ PTC गोरखपुर के प्राचार्य DIG का तबादला किया गया है, बल्कि अन्य ट्रेनिंग सेंटरों के वरिष्ठ अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर नई तैनाती दी गई है।
गोरखपुर PTC के DIG रोहित पी. कनय हटाए गए
आईपीएस अधिकारी रोहित पी. कनय (बैच 2009) को गोरखपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य पद से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक (प्रतीक्षारत मुख्यालय) लखनऊ भेजा गया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और महिला प्रशिक्षुओं की दुर्दशा के चलते की गई है, जिसकी हाल ही में सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में गंभीर आलोचना हुई थी।
अन्य ट्रेनिंग सेंटरों में भी फेरबदल
PPS अधिकारियों में भी बदलाव
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि प्रशिक्षण जैसी बुनियादी और महत्वपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के लिए अब निगरानी और कड़ाई बढ़ाई जाएगी।