कौन है आतंकवादी जीशान अली: जिसने नोएडा को बनाया ठिकाना, इस भीड़भाड़ वाले इलाके में रोजाना करता था यह काम
उत्तर प्रदेश के नोएडा से आतंकवादी को पकड़ा गया। मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए गुजरात एटीएस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये चारों अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े थे। ये सोशल मीडिया के जरिए जिहादी विचारधारा फैलाने और आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली का मोहम्मद फैक, नोएडा का जीशान अली और गुजरात के सैफुल्लाह व फरदीन शेख शामिल हैं।