International: आतंकी संगठन अलकायदा पर फ्रांस का बड़ा एक्शन, 50 आतंकियों को किया ढेर

कुछ दिनों पहले ही फ्रांस में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस ने आतंकी संगठन अलकायदा पर निशाना साधा है। फ्रांस ने एयरस्ट्राइक की है जिसमें 50 आतंकवादी ढेर हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2020, 5:01 PM IST
google-preferred

पेरिसः फ्रांस ने माली में मंगलवार को आतंकवादी संगठन अल-कायदा पर बड़ी कारवाई करते हुए उनके ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस हमले में 50 से अधिक आतंकवादी ढेर हो गए।

फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पर्ली ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फ्रांस के बरखाने विशेष बलों ने एक अभियान में 50 आतंकवादी मार गिराए। उन्होंने ट्वीट कर कहा-तीस अक्टूबर को बरखाने सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया जिसमें 50 से अधिक आतंकवादी ढेर हो गए और इस हमले के दौरान उनके उपकरण और हथियारों को जब्त कर लिया गया। इसके अलावा करीब चार आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है।

बता दें कि फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाए जाने को लेकर छिड़े विवाद के बाद कई शहरों में आतंकी हमले की घटनाएं हुई थीं। जिसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी थी कि वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं और ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।