Assam: गुवाहाटी में पकड़े गए अल-कायदा से जुड़े दो बांग्लादेशी, अवैध तरीके से कर रहे थे ये काम

असम पुलिस ने सोमवार को दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के कैडर थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 May 2024, 10:27 AM IST
google-preferred

असम: सोमवार को असम पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों एक आतंकवादी संगठन अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से संबंध रखते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनें आरोपियों की पहचान अंसारुल्लाह बांग्ला टीम 30 वर्षीय बहार मिया और 40 वर्षीय रेयरली मिया के तौर पर की गई है। ये दोनों आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं और भारत में बिना पासपोर्ट के अवैध तरीके से रह रहे थे।

असम में आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए भारतीय दस्तावेज हासिल कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि वे युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। 

उन्होंने आगे कहा ये दोनों असम में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अवैध रूप से रह रहे थे। उनके पास से आधार और पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

Published : 
  • 14 May 2024, 10:27 AM IST

Advertisement
Advertisement