देश के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा; अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली समेत अलग-अलग शहरों के 4 आतंकी गिरफ्तार, जानिए पूरा अपडेट

गुजरात एटीएस ने देश के खिलाफ एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए अलकायद मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। एटीएस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 July 2025, 4:28 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद/नई दिल्ली: गुजरात एटीएस ने देश के खिलाफ एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने एक अलकायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के साथ ही चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और उनके बाहरी कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने गुजरात से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा से एक-एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए सभी आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। सभी आरोपी एक दूसरे से सोशल मीडिया से कनेक्ट थे और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आतंकी अलकायदा से जुड़े हुए हैं और वे यहां अपने नेटवर्क को बढ़ाने में लगे हुए थे।

अलकायदा से जुड़े हैं सभी संदिग्ध

गुजरात एटीएस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग अलकायदा की चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी जानकारी एटीएस को मिली कि ये संदिग्ध युवाओं को बहला-फुसला कर और लालच देकर अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान

गिरफ्तार किये गये संदिग्ध आतंकियों की पहचान मौहम्मद तारीख, सैफुल्ला कुरैशी, मौहम्मद फरदीन और एक अन्य के रूप में की गई है। इनसे साथ जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

नेटवर्क की जांच जारी

एटीएस गुजरात द्वारा गिरफ्तारी के बाद इन संदिग्धों को एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया है, जहां इनसे पूछताछ हो रही है। एटीएस इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने का काम कर रही है। इसके साथ ही इनकी योजनाओं को भी जानने का प्रयास किया जा रहा है।

एटीएस ने एक इन आतंकियों की गिरफ्तारी के लिये अपने ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से चलाया। एटीएस ने स्थानीय पुलिस को भी इन गिरफ्तारियों की जानकारी दे दी है।

हालांकि एटीएस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान इन संदिग्ध आतंकियों से किसी तरह के हथियार, विस्फोटक या संचार सामग्री बरामद हुई या नहीं?

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 4:28 PM IST