दुल्हन बेडरूम में कर रही थी दूल्हे का इंतजार, लेकिन सुहागरात से पहले हुआ कुछ ऐसा, उजड़ गया पूरा घर

अमरोहा में निकाह की रात खुशियां मातम में बदल गई, जब 38 वर्षीय दूल्हे गुड्डू उर्फ परवेज आलम की शादी के एक घंटे बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दुल्हन सायमा बेहोश हो गई, जबकि परिवार ने बिना पुलिस जांच के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 November 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां निकाह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब 38 वर्षीय दूल्हे गुड्डू उर्फ परवेज आलम की निकाह के महज एक घंटे बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार को होने वाले वलीमे की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, लेकिन दूल्हे की मौत ने पूरे परिवार और इलाके को सदमे में डाल दिया।

परवेज आलम अमरोहा शहर के आलम मोहल्ला नोगजा के रहने वाले थे। वे जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान चलाते थे। उनके माता-पिता और बड़े भाई की मौत पहले ही हो चुकी थी। घर में उनका छोटा भाई पप्पू साथ रहता था। शनिवार की रात उनकी बारात मोहल्ला नल नई बस्ती स्थित मैरिज हॉल से निकली थी, जहां उनका निकाह मोहल्ला बड़ा दरबार निवासी बाबू की बेटी सायमा के साथ हुआ।

बिहार में बुरे फंसे BJP विधायक, युवक ने डेढ़ मिनट में खोल दी सिस्टम की पोल! VIDEO में देखें पूरा मामला

दो बजे रात अचानक बिगड़ी तबीयत

रात करीब एक बजे निकाह की रस्म पूरी हुई और परवेज अपनी दुल्हन सायमा को लेकर घर लौट आए। लेकिन शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई, जब करीब दो बजे रात अचानक परवेज की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवारवालों ने पहले उन्हें एक स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर जोया रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा; मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के सैकड़ों मुस्लिम दिल्ली रवाना

मुरादाबाद के निजी अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने गुड्डू उर्फ परवेज आलम को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में अभी कुछ देर पहले शहनाई गूंज रही थी, वहां अब चीख-पुकार मच गई। दुल्हन सायमा, जो कुछ घंटे पहले ही अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही थी, पति की मौत की खबर सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार के लोग उसे संभालने में जुट गए। मोहल्ले में यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिर दूल्हे की मौत कैसे हुई।

महाराष्ट्र की ‘लैंड डील’ पर बवाल: 1800 करोड़ जमीन घोटाले में फंसे अजित पवार के बेटे! पढ़ें घोटाले की पूरी कहानी

सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया

स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि मृतक दूल्हे का शरीर पीला पड़ा हुआ था, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस जांच कराए बिना ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस को अब तक परिवार की ओर से किसी प्रकार की शिकायत या मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, गुड्डू उर्फ परवेज आलम शहर में एक शांत और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनकी शादी को लेकर पूरा मोहल्ला खुश था, लेकिन इस हादसे ने सभी को गहरा झटका दिया।

बाबा गोरखनाथ: योग, भक्ति और लोकआस्था के प्रतीक, गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियां शुरू; देखें Video

रविवार को जिस दिन उनका वलीमा होना था, उसी दिन घर से उनकी जनाज़ा यात्रा निकली। मोहल्ले के लोग इस घटना को किसी मनहूसियत की तरह देख रहे हैं। फिलहाल, परिजनों के गहरे सदमे में होने के कारण किसी ने अब तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Location : 
  • Amroha

Published : 
  • 9 November 2025, 7:53 PM IST