हिंदी
अमरोहा में डिडौली क्षेत्र के दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण आपस में टकराए 6-7 वाहन, हादसे की चपेट में 5-7 लोग घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
6 वाहनों की जोरदार भिड़ंत
Amroha: अमरोह के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती ठंड व घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली- लखनऊ होईवे पर आज सुबह 6-7 बजे के बीच में 6 वाहन आपस में टकरा गए, दुर्घटना में लगभग 5-7 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है, हाईवे पर वाहनों के टकराने की सूचना मिलते ही वहां की पुलिस मौके पर दुर्घटना स्थल पहुंच गई और साथ ही आसपास के कई गांव वाले भी पहुंचे मिले।
दुर्घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बड़ी ही सावधानीपूर्वक बाहर निकाला और वहां आसपास के स्थानीय लोगों की मदद से सभी दुर्घटना ग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, दुर्घटना की वजह से हाईवे पर लगे जाम से निपटने के लिए पुलिस ने फौरन क्रेन बुलावाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को एक-एक करके रास्ते से हटवा कर रास्ते को दुबारा सुचारु करवाया।
रोजाना बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का कहर भी बढ़ता जा रहा हैं, जिसकी वजह से आज अमरोहा में डिडौला क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे आज हादसा हुआ, घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को आसपास की चीजें भी नहीं दिखाई देती हैं जिसकी वजह से वाहन चालक आगे चल रही गाड़ियों का भी सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं।
फतेहपुर से दिल दहला देने वाली घटना, धारदार हथियार से काटकर महिला और पुरुष की हत्या
सूचना के अनुसार यह पता चला है कि दिल्ली की ओर एक ट्रक वाला जा रहा था और जब वह डिडौली क्षेत्र के पास पहुंचा तब उसने ट्रक की रफ्तार धीमी कर दी और रफ्तार धीमी करते के साथ ही पीछे चल रही डिसीएम ने उसमें जोरों की टक्कर मार दी और फिर कोहरा घना होने के कारण आस पास कुछ ना दिखने की वजह से पीछे से आ रही कार भी डिसीएम में घुस गई और ऐसे ही कुल 5-7 वाहन दुर्घटना के चपेट में आ गई और डिसीएम चालक के साथ-साथ लगभग 6-7 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए।
आगरा में विकास और कानून व्यवस्था की बड़ी समीक्षा, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने दिए सख्त निर्देश
मौके पर पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को कंट्रोल में ले लिया और सभी घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल भेजा।