यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, पत्नी के सामने उजड़ा उसका सुहाग

रफ्तार के कहर ने एक बार फिर एक परिवार को बर्बाद कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 May 2025, 2:46 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। यह घटना नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के निलौनी गांव के पास हुई। तेज रफ़्तार ने एक बार फिर किसी परिवार को उजाड़ दिया है। इस हादसे में एक महिला के सामने उसका सुहाग उजड़ गया। जिसके बाद वह सदमे में चली गई। पुलिस का कहना है कि इस सड़क हादसे में पूरी जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निलौनी निवासी 50 वर्षीय तेजपाल अपनी पत्नी सुनहरी देवी के साथ प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह टहलने निकले थे। जब वे यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई और सुनहरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद राहगीरों ने दोनों को संभाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन दोनों को आनन-फानन में कासना स्थित जिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तेजपाल को मृत घोषित कर दिया। घायल सुनहरी देवी का इलाज जारी है। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर हरेंद्र मलिक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के समय एक बोलेरो कार को घटनास्थल से गुजरते देखा गया था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। वाहन की तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि नोएडा या ग्रेटर नोएडा में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तेज रफ्तार की वजह से काफी परिवार बर्बाद हो गए। पुलिस का कहना है कि इस सड़क हादसे में पूरी जांच की जा रही है। जल्द कार चालक को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

Location : 

Published :