

खोराबार थाना क्षेत्र में एक ऐसा ड्रामा सामने आया है, जो किसी बॉलीवुड थ्रिलर को टक्कर दे सकता है! एक महिला ने मृतक बनकर न सिर्फ जमीन अपनी बेटियों के नाम कर दी, बल्कि पीड़ित के मकान पर भी कब्जा करने की धमकी दे डाली। खोराबार पुलिस ने इस ‘जिंदा भूतनी’ को धर दबोचा और सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र में एक ऐसा ड्रामा सामने आया है, जो किसी बॉलीवुड थ्रिलर को टक्कर दे सकता है! एक महिला ने मृतक बनकर न सिर्फ जमीन अपनी बेटियों के नाम कर दी, बल्कि पीड़ित के मकान पर भी कब्जा करने की धमकी दे डाली। लेकिन कहते हैं न, जालसाज कितना भी शातिर हो, पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सकता। खोराबार पुलिस ने इस 'जिंदा भूतनी' को धर दबोचा और सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार बात शुरू होती है एक जमीन से, जो पीड़ित की पत्नी के नाम थी। पत्नी की मृत्यु के बाद द्रौपदी उर्फ सावित्री देवी नाम की इस महिला ने ऐसा खेल रचा कि सबके होश उड़ गए। उसने फर्जीवाड़े का ऐसा जाल बुना कि खुद को मृतक पत्नी बताकर जमीन अपनी दो बेटियों के नाम करा ली। इतना ही नहीं, साहिबा ने पीड़ित के मकान पर भी कब्जा करने की धमकी दे डाली। बस, फिर क्या था, पीड़ित ने शिकायत की और गोरखपुर पुलिस ने तुरंत एक्शन मोड ऑन कर लिया।
पुलिस का मास्टरस्ट्रोक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चल रहे 'धोखाधड़ी रोकथाम अभियान' के तहत खोराबार पुलिस ने कमर कस ली। उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह की अगुवाई में एक स्पेशल टीम बनाई गई, जिसमें उपनिरीक्षक नवीन कुमार राय, महिला उपनिरीक्षक अनुप्रिया राय और आरक्षी छठ्ठू प्रसाद शामिल थे। इस तेज-तर्रार टीम ने द्रौपदी उर्फ सावित्री देवी को मोतीराम अड्डा, झगहा से धर दबोचा।
कौन है ये 'मास्टरमाइंड'?
पकड़ी गई अभियुक्ता द्रौपदी उर्फ सावित्री देवी, पत्नी स्व. रामप्रसाद निषाद, ने जालसाजी का ऐसा नमूना पेश किया कि पुलिस भी हैरान रह गई। उसके खिलाफ IPC की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), और 351(3) के तहत मुकदमा (अपराध संख्या 369/25) दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल की सैर कराई गई है, और पुलिस अब इस फर्जीवाड़े के और तार खंगाल रही है।
पुलिस की तारीफ, जनता की राहत
इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़ी साजिश को नाकाम किया, बल्कि गोरखपुर पुलिस की तत्परता ने जनता का भरोसा भी जीता। लोग कह रहे हैं, "ऐसी पुलिस हो तो जालसाजों की खैर नहीं!" अब देखना ये है कि इस 'जमीन हड़प ड्रामे' में और कौन-कौन शामिल निकलता है।