गोरखपुर: सुनसान मकान में तिजोरी चोरी, लाखों के आभूषण और नकदी उड़ाए गए

गोला थाना क्षेत्र के दीपगढ़ गांव में बीती 21 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक सुनसान पड़े मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर तिजोरी में रखे लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर लिया। घटना का खुलासा अगले दिन तब हुआ, जब मकान मालकिन अपने परिवार के साथ मायके से वापस 22 नवम्बर की रात लौटीं।

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के दीपगढ़ गांव में बीती 21 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक सुनसान पड़े मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर तिजोरी में रखे लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर लिया। घटना का खुलासा अगले दिन तब हुआ, जब मकान मालकिन अपने परिवार के साथ मायके से वापस 22 नवम्बर की रात लौटीं। तो घर की स्थित देख दंग रह गई , घर का ताला तोड़ कर सारा सामान जेवरात गांयब मिले ,परिवार टिकल ग़ोला पुलिस को सूचना कर मुक़दमा दर्ज कराया ,वहीँ चोरी की इस बड़ी वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

कीमती आभूषण और नगदी पर हाथ साफ

मिली जानकारी के मुताबिक, दीपगढ़ निवासी रीना सिंह पत्नी दुर्गविजय सिंह 21 नवंबर को अपने पूरे परिवार के साथ मायके गई थीं। अगले दिन 22 नवंबर को घर लौटने पर मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा देखकर वे सन्न रह गईं। घर के अंदर घुसते ही उन्होंने देखा कि पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और तिजोरी का ताला टूटा हुआ है। तिजोरी की जांच में पता चला कि चोरों ने उसमें रखे कीमती आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है।

Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस का सम्मान, धूमधाम के साथ किया गया खास आयोजन

पीड़िता के अनुसार, तिजोरी से पांच अंगूठियां, दो सोने की चेन, चार पायल, बीस बिछिया, झुमका, झाला, चांदी का करधन सहित अन्य आभूषण गायब हैं। इसके अलावा तीन हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए। घबराई रीना सिंह ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र में पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पीड़िता द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर गोला थाने में बीएनएस की धारा 305, 331/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने वारदात स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर सरगर्म बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव के लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।

Gorakhpur: फर्जी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम कर बीमा कंपनी को ऐसे लगाया लाखों का चूना, आरोपी गिरफ्तार

गोला थाना पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय इनपुट और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से सुराग तलाश रही है।

चोरी की इस वारदात ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 November 2025, 2:30 PM IST