हिंदी
हरदोई के डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर जिले की कानून-व्यवस्था और जनहित कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों के काम की सराहना करते हुए जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण और मजबूत कानून-व्यवस्था के निर्देश दिए।
योगी आदित्यनाथ से मिले हरदोई के डीएम और एसपी
Hardoi: हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। यह भेंट मुख्य रूप से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था, कानून-व्यवस्था की स्थिति और जनहित से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के लिए की गई थी। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान दोनों अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम जनता के हित में संवेदनशील और प्रभावी भूमिका निभा रही है।
हरदोई के डीएम अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री @myogiadityanath से मुलाकात की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने @dmhardoi और @hardoipolice के कार्यों की तारीफ की। साथ में उन्हें निष्पक्ष रहकर जनता की सेवा करने के निर्देश दिए।@myogioffice @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/EcqqgbPvUk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 23, 2025
क्या बोले योगी आदित्यनाथ?
सीएम योगी ने डीएम और एसपी को जिले से जुड़े कई विषयों की जानकारी लेते हुए विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण तेज, पारदर्शी और ठोस परिणाम देने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनकी शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिम्मेदार प्रशासन वही है, जो जनता की समस्याओं को समझकर समाधान प्रदान करे।
Hardoi-Lucknow मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बस खेत में घुसी; एक की मौत और 6 लोगों की हालत नाजुक
कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हरदोई एक बड़ा जिला है, ऐसे में पुलिस और प्रशासन को मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ानी चाहिए। अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए।
योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को यह भी संदेश दिया कि न्याय पर आधारित शासन और जवाबदेही की नीति ही जनता का विश्वास मजबूत कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ तभी जनता तक पहुंच पाएगा, जब प्रशासनिक व्यवस्था ईमानदार, पारदर्शी और उत्तरदायी होगी।
मुलाकात के अंत में मुख्यमंत्री ने हरदोई प्रशासन की गतिशीलता और फील्ड वर्क की सराहना करते हुए कहा कि जिले में व्यवस्था और जनसेवा वृहद पैमाने पर बेहतर हो रही है, लेकिन लगातार मॉनिटरिंग और संवेदनशीलता बनाए रखना जरूरी है। डीएम और एसपी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनकी टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनसुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने में लगी है और आगे भी इसी दिशा में कार्य जारी रहेगा।