हरदोई पुलिस की हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने रातभर काटा हंगामा, तीन लाख रुपये लेकर हत्या का आरोप
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली में रविवार रात पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक पर 16 साल की नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन उसकी मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की के परिवार से पैसे लेकर उनके बेटे की हत्या की।