

आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की के परिवार से तीन लाख रुपये लेकर उनके बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों और डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर लिया गया। इस मामले में शाहाबाद कोतवाली के विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है।
Hardoi: हरदोई के शाहाबाद कोतवाली में रविवार रात एक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक पर आरोप था कि उसने 16 साल की नाबालिग लड़की को भगाया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने लाया था, लेकिन रविवार की रात उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की के परिवार से तीन लाख रुपये लेकर उनके बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों और डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर लिया गया। इस मामले में शाहाबाद कोतवाली के विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है।