हिंदी
जनपद में हेल्थ इंश्योरेंस धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बीमा कंपनी को फर्जी दस्तावेजों के जरिए चूना लगाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
बीमा कंपनी को चूना लगाने वाला गिरफ्तार
Gorakhpur: जनपद में हेल्थ इंश्योरेंस धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बीमा कंपनी को फर्जी दस्तावेजों के जरिए चूना लगाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय ऐसे गिरोहों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर रज करन नय्यर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में उ0नि0 राम सिंह व पुलिस टीम ने शुक्रवार को यह सफलता हासिल की।
पुलिस ने मु.अ.सं. 591/2025 धारा 318(4), 119(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस से संबंधित मामले में फरार चल रहे ऋषभ सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह निवासी जेल रोड बाईपास, पादरी बाजार थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 09 सितंबर 2025 को पीड़ित द्वारा पुलिस को एक प्रार्थनापत्र देकर बताया गया कि डिसेन्ट हॉस्पिटल व एपेक्स हॉस्पिटल के संचालकों और कर्मचारियों ने मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर हेल्थ इंश्योरेंस धोखाधड़ी की है। आरोप है कि मरीज को बिना अस्पताल में भर्ती किए ही, अस्पताल प्रबंधन ने कूटरचित और फर्जी दस्तावेज तैयार कर बीमा कंपनी से भारी रकम का भुगतान हासिल किया।
गोरखपुर मंडल में यातायात सुधार और दुर्घटना रोकथाम को लेकर अफसरों की बड़ी बैठक, कई अहम फैसले
पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई सामान्य धोखाधड़ी नहीं, बल्कि संगठित तरीके से किया गया फर्जीवाड़ा था, जिसमें बोगस मरीजों, नकली कागजात और मनगढ़ंत मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर बीमा कंपनी को गुमराह किया जाता था। जांच के दौरान इस पूरे रैकेट में ऋषभ सिंह की भूमिका सामने आई और वह घटना के बाद फरार चल रहा था।
उ0नि0 राम सिंह और का0 अतुल रजक की सक्रियता से आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में अन्य संबंधित लोगों की भी भूमिका की जांच की जा रही है, और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।
गोरखपुर में हेल्थ इंश्योरेंस धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि को देखते हुए एसएसपी ने ऐसे अपराधों पर कड़ी निगरानी और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि बीमा कंपनियों को चूना लगाने वाले ऐसे पेशेवर रैकेट मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हैं और समाज में अपराध को बढ़ावा देते हैं।
गोरखपुर में झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण और नकदी बरामद
रामगढ़ताल पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है और इससे ऐसे गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए तेजी से जांच आगे बढ़ा रही है।